Advertisement

कुमारस्वामी के करीबी मंत्री के घर IT का छापा, सीएम ने कहा- मोदी कर रहे हैं रियल 'सर्जिकल स्ट्राइक'

गुरुवार तड़के कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के करीबी और राज्य के लघु सिंचाई मंत्री सीएस...
कुमारस्वामी के करीबी मंत्री के घर IT का छापा, सीएम ने कहा- मोदी कर रहे हैं रियल 'सर्जिकल स्ट्राइक'

गुरुवार तड़के कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के करीबी और राज्य के लघु सिंचाई मंत्री सीएस पुट्टाराजू और उनके एक संबंधी के घर पर छापेमारी की। जनता दल(एस) नेता पुट्टाराजू ने बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और सीआरपीएफ के जवानों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली और मैसूरु में उनके भतीजे के घर पर छापे मारे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के पदाधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की आशंका जताई थी। उन्होंने छापेमारी शुरू होने के बाद कहा, 'आयकर विभाग की छापेमारी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तविक सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के बदले की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारी बालाकृष्णा मदद कर रहे हैं। भ्रष्ट अधिकारियों के माध्यम से विपक्षियों को चुनाव के समय परेशान किया जा रहा है।'

पुट्टाराजू ने क्या कहा

मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री पुट्टाराजू ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आयकर विभाग के अफसरों और सीआरपीएफ के तीन दल जिनमें आठ सैनिक शामिल हैं, ने मांड्या में मेरे चिन्नाकुरली निवास और मैसूरु में मेरे भतीजे के आवास पर छापे मारे हैं। मंत्री ने कहा कि वह छापे से डरते नहीं थे और इससे उनमें आत्मविश्वास पैदा हो गया है।

पुट्टाराजू कर रहे हैं कुमारस्वामी के बेटे की मदद

पुट्टाराजू आयकर छापों पर कहा है कि इनके खिलाफ प्रदर्शन का तरीका जल्द ही तय किया जाएगा। इसके लिए बैठक होगी। बता दें कि जेडीएस ने सीएस पुट्टाराजू को एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को लोकसभा चुनाव में मदद करने को कहा है। निखिल कुमारस्वामी इस बार अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

एक दिन पहले क्या कहा था कुमारस्वामी ने

कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा था, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयकर विभाग का गलत इस्तेमाल चुनाव के समय कर्नाटक के कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) के नेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'वे आयकर विभाग की रेड हमारे महत्वपूर्ण नेताओं के घर डाल रहे हैं। यह कुछ और नहीं केवल राजनीतिक बदले के लिए जा रहा है। हम इससे झुकेंगे नहीं।'

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं

कुमारस्वामी ने दावा किया था कि राज्य में छापेमारी करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 300 से ज्यादा आयकर अफसर और सीआरपीएफ कर्मियों को लाया गया था। यह भी दावा किया था कि आयकर टीम कर्नाटक पुलिस का इस्तेमाल न करके केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद ले सकती है।

उन्होंने कहा, हो सकता है कि वे कल से छापेमारी शुरू करें। केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है। हमें पता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक आ रहे हैं। हम वही करेंगे जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने किया था।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement