Advertisement

एमएचआरडी ने जुलाई में आयोजित होने वाली नीट और जेईई परीक्षा को लेकर बनाई समिति, शुक्रवार तक मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों के...
एमएचआरडी ने जुलाई में आयोजित होने वाली नीट और जेईई परीक्षा को लेकर बनाई समिति, शुक्रवार तक मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा नीट और जेईई आयोजित करने की स्थिति को लेकर एक पैनल समीक्षा करेगा। दरअसल, जुलाई में आयोजित इन परीक्षाओं को लेकर अभिभावकों और छात्रों ने चिंता जताई थी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गठित की गई समिति को सलाह दी गई है कि वे इस स्थिति की समीक्षा करें और अपनी सिफारिशों को कल यानी शुक्रवार तक प्रस्तुत करें।” 

समिति का हुआ गठन

गुरुवार को निशंक ने कहा, "जेईई और नीट परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों से प्राप्त मौजूदा परिस्थितियों और अनुरोधों को देखते हुए एक पैनल का गठन किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) और अन्य विशेषज्ञों/अधिकारियों को शामिल किया गया है।“ 

इन तारीखों को होनी है परीक्षाएं

कोरोना महामारी के बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीख 26 जुलाई को निर्धारित की गई है जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई 18 से 23 जुलाई को आयोजित होने वाली है। इससे इतर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले हफ्ते एक से 15 जुलाई तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad