Advertisement

देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के 6977 मामले, मृतकों का आंकड़ा 4 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब 1 लाख 38 हजार से ज्यादा मामलों की...
देश में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के 6977 मामले, मृतकों का आंकड़ा 4 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब 1 लाख 38 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या भी 4 हजार के पार हो गई है।

covid19india.org के अनुसार, देश में 1,38,536 कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 4,024 लोग इसके कारण दम तोड़ चुके हैं। फिलहाल 76,811 सक्रिय मामले हैं जबकि 57,692 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में सबसे अधिक 6977 मामले सामने आए हैं और 154 मौतें हुईं हैं।  देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 है, जिनमें 77103 सक्रिय मामले हैं, जबकि 57720 ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 4021 मौतें हो चुकी हैं।

महाराष्ट्र में और 51 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस  के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51 पुलिस कर्मियों ने कोविड19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। महाराष्ट्र पुलिस में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1809 है जिसमें 1113 सक्रिय मामले, 678 ठीक और 18 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल में 73 वर्षीय महिला की मौत

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (IGMC) शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया,
एके कोरोना पॉजिटिव मरीज 73 वर्षीय महिला जो कई अंग विकारों से ग्रसित थीं का कल रात हिमाचल प्रदेश में निधन हो गया। कोरोना वायरस के कारण राज्य में कुल 4 मौतें हुई हैं।

इंदौर में 56 नए मामले

जिला स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश के अनुसार, इंदौर में 56 और पॉजिटिव मामले सामने आए। जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 3064 हो गई है जिसमें 116 मौतें शामिल हैं।

राजस्थान में 286 नए केस

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजस्थान में कुल 286 कोविड19 मामले सामने आए और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 7028 है, जिसमें 163 मौतें, 3848 ठीक मामले और 3017 सक्रिय मामले शामिल हैं।

हरियाणा में 53 नए मामलों की पुष्टि

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  हरियाणा में कोविड19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1184 हो गई है, आज 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मरने वालों का आकड़ा 16 पर है।

मध्यप्रदेश में 294 नए पॉजिटिव मामले
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 294 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 9 मौतें हुईं, जिनमें राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 6665 हो गए, जिनमें से 3408 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 290 है।

तेलंगाना में 41 नए मामले

सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना सरकार के मुताबिक, तेलंगाना में 41 नए कोरोना मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या अब 1854 हो गई है, 4 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है, सक्रिय मामले 709 हैं।

जम्मू और कश्मीर में 52 नए मामले

जम्मू और कश्मीर में 52 नए कोरोना मामले सामने आए हैं; जम्मू संभाग से 22 और कश्मीर संभाग से 30 नए मामले मिले हैं। कुल मामले 1621 हो गए हैं।

गुजरात में 394 नए केस

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गुजरात में 394 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 14,063 हो गई है, जिसमें 6412 ठीक / डिस्चार्ज और 858 मौतें शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में 208 नए मामलों की पुष्टि

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 208 नए कोविड19 मामले मिले हैं और 3 मौतों की पुष्टि भी हुई है। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,667 हो गई है, जिनमें 2,203 सक्रिय मामले और 203 मौतें शामिल हैं।

दिल्ली में 9 CRPF कर्मियों को कोरोना

दिल्ली में 9 CRPF कर्मियों को कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है। अब CRPF में पॉजिटिव मामले 359 हो गए हैं जिनमें 137 सक्रिय मामले, 220 ठीक मामले और 2 मौत शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 3041 नए मामले

महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, यहां 3041 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं और 58 मौतें दर्ज की गईं, कुल मामले 50231 हो गए हैं, जिनमें से 33988 सक्रिय मामले हैं। मौत का आंकड़ा 1635 हो गया है। कुल 1196 लोग आज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, 14600 मरीज आज तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad