Advertisement

सरकार नहीं जानती कहां है नीरव मोदी: विदेश मंत्रालय

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में हजारों करोड़ की चपत लगाकर देश छोड़कर भागने वाले हीरा...
सरकार नहीं जानती कहां है नीरव मोदी: विदेश मंत्रालय

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में हजारों करोड़ की चपत लगाकर देश छोड़कर भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के लोकेशन की जानकारी सरकार को नहीं है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि नीरव मोदी उनके किसी अधिकारी के साथ संपर्क में नहीं थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अभी उनके लोकेशन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

रवीश कुमार ने कहा कि नीरव मोदी जिस भी देश में होगा वह वहीं रहेगा। पासपोर्ट सस्पेंड होने के बाद वह कहीं और नहीं जा सकता। 


विदेश मंत्रालय ने इस मामले में 2 मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट 4 सप्ताह के लिए निलंबित कर 1 हफ्ते में जवाब देने को कहा है।

 रवीश कुमार ने कहा कि हमने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सलाह पर दोनों का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण पर जवाब देने के लिए नीरव मोदी और उसके सहयोगी मेहुल चौकसे को 1 हफ्ते का वक्त दिया गया है।

बुधवार को फर्जीवाड़ा सांमने आने के बाद देशभर में नीरव मोदी के दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इस दौरान अब तक 5,100 करोड़ की संपत्ति सीज की जा चुकी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad