Advertisement

इन राज्यों में बढ़ सकती है ठिठुरन, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार, 7-8 जनवरी के लिए जारी अलर्ट

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर एक पश्चिमी विक्षोभ के बनने से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और...
इन राज्यों में बढ़ सकती है ठिठुरन, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी के आसार, 7-8 जनवरी के लिए जारी अलर्ट

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर एक पश्चिमी विक्षोभ के बनने से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश शुरू हो गई है। इन इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से यहां ठिठुरन बढ़ गई है। स्काइमेट के अनुसार अगले दो दिनों में लोगों को बारिश अभी और परेशान करने वाली है। वहीं कुछ क्षेत्रों में ओले पड़ने की भी संभावनाएं हैं।

मौसम गतिविधियों को देखते हुए सात और आठ जनवरी को पंजाब, हरियाणा सहित उत्तरी हिस्सों के साथ दिल्ली में ओलावृष्टि देखी जा सकती है। इन राज्यों में बारिश के कारण फसलों के नुकसान होने की भी आशंका है।

वहीं पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है। कई इलाकों में यातायात ठप हो गया है। उत्तराखंड में कई गांवों का संपर्क टूट गया है। केदारनाथ में तीन फीट बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई राज्यों में बादल छाए रहने की आशंका जताई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad