Advertisement

देश में 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार से ज्यादा नए मामले, 834 की मौत, संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन...
देश में 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार से ज्यादा नए मामले, 834 की मौत,  संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश  में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 23 लाख 30 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 23,30,437 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 16,40,203 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 46,197 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,43564 एक्टिव केस हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 60,963 नए केस सामने आए हैं और 834 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,29,639 हो गई है। इसमें 643948 मामले सक्रिय हैं और 16,39,600 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना से अब तक 46091 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,35,601 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,48,553 मामले सक्रिय हैं। अब तक 3,68,435 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 18,306 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,08,649 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,810 सक्रिय केस हैं और 2,50,680 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,159 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,44,549 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 87,597 मामले सक्रिय हैं और 1,54,749 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,203 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 1,88,611 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 79,605 केस सक्रिय हैं और 1,05,599 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 3,398 लोगों की जान जा चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,47,391 मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के 10,868 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,32,384 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4,139 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement