Advertisement

देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 74.30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 रिकवरी दर शुक्रवार को 74 प्रतिशत से अधिक हो गई।...
देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 74.30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 रिकवरी दर शुक्रवार को 74 प्रतिशत से अधिक हो गई। इस दौरान रिकॉर्ड 62,282 मरीज एक दिन में डिस्चार्ज या ठीक हुए हैं और इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 21.5 लाख पहुंच गई है। 

कोविड-19 मामले की मृत्यु दर आज की तारीख तक 1.89 प्रतिशत तक हो गई है।

अधिक रोगियों के ठीक होने और अस्पतालों और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने के कारण, कुल रिकवरी 21,58,946 हो गई और आज तक 14,66,918 कोरोनोवायरस संक्रमण के सक्रिय मामले हैं।

मंत्रालय के अनुसार  भारत की कोविड-19 रिकवरी दर 74.30 प्रतिशत तक बढ़ गई है, वहीं 33 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में रिकवरी दर 50 प्रतिशत से अधिक है।

17 जून को 52.8 प्रतिशत से, रिकवरी दर 16 जुलाई को 63.24 फीसदी और आज की तारीख तक 74.30 फीसदी हो गई।

मंत्रालय ने कहा, अस्पतालों में बेहतर और प्रभावी नैदानिक उपचार पर गहन ध्यान, होम आइसोलेशन, गैर-इनवेसिव ऑक्सीजन समर्थन का उपयोग, रोगियों को लाने के लिए एम्बुलेंस की बेहतर सेवाएं, टेलीविज़न के माध्यम से सक्रिय तकनीकी मार्गदर्शन के साथ कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले डॉक्टरों के नैदानिक कौशल का उन्नयन-  एम्स, नई दिल्ली आदि के परामर्श सत्रों ने मिलकर बिंदु-दर-बिंदु और कुशल मरीज प्रबंधन का नेतृत्व किया है। 

मंत्रालय ने कहा,   "इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत का मामला घातक दर (सीएफआर) वैश्विक औसत से नीचे बना हुआ है। यह निरंतर सकारात्मक स्लाइड पर है और वर्तमान में 1.89 प्रतिशत है।" 

दिल्ली में रिकवरी दर 90.10 प्रतिशत है, जिसके बाद तमिलनाडु 83.50 प्रतिशत, गुजरात 79.40 फीसदी, तेलंगाना 77.40 फीसदी, राजस्थान 76.80 फीसदी, पश्चिम बंगाल 76.50, बिहार 76.30 फीसदी और मध्य प्रदेश 75.80 फीसदी है।

गुरुवार को रोग की पहचान के लिए कुल 8,05,985 नमूनों का परीक्षण किया गया था, अब तक कुल 3,3,467,237 परीक्षण हो चुके हैं।

देश में परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क को लगातार मजबूत किया जा रहा है, आज देश में 1504 प्रयोगशाला हैं। जिसमें सरकारी क्षेत्र में 978 लैब और 526 निजी लैब हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजे तक भारत में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 29,05,823 तक पहुंच गई, जबकि 983 नई मौतें होने के साथ मरने वालों की संख्या 54,849 हो गई।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad