Advertisement

देश में कोरोना जांच का आंकड़ा 11 करोड़ के पार

देश में कोरोना वायरस (काेविड-19) की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम...
देश में कोरोना जांच का आंकड़ा 11 करोड़ के पार

देश में कोरोना वायरस (काेविड-19) की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में एक नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ को पार कर गया।


देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सोमवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि एक नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 11 करोड़ 07 लाख 43 हजार 103 हो गया।

एक नवंबर को आठ लाख 55 हजार 800 जांच की गई।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement