Advertisement

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 95 लाख के करीब, कोविड को मात देने वालों की दर 94 प्रतिशत हुई

देश में कोरोना काे मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से इसकी दर 94 प्रतिशत से अधिक हो गयी है...
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 95 लाख के करीब, कोविड को मात देने वालों की दर 94 प्रतिशत हुई

देश में कोरोना काे मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि से इसकी दर 94 प्रतिशत से अधिक हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर भी गिरकर साढ़े चार प्रतिशत पर आ गयी। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तीसरे दिन 40 हजार से नीचे रहे। इससे पहले सोमवार को 38,772 और मंगलवार को 31,118 मामले आये थे।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 36,604 मामले आये जिसे मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 94,99,413 हो गया है। इस दौरान इस महामारी को 43,062 ने मात दी जिसे मिलाकर इनकी संख्या अब 89,32,647 हो गयी है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6959 कम हुए और यह संख्या 4,28,644 रह गयी। इसी अवधि में 501 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,122 हो गया है।
देश में रिकवरी दर बढ़कर 94.03 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.51 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 6290 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि सबसे अधिक 95 लोगों की मौत यहीं हुई।

कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1455 कम होकर 90,168 रह गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,246 हो गया है, वहीं अभी तक 16.91 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.44 लाख से अधिक हो गयी और सक्रिय मामले 61,223 हो गये हैं जबकि 2270 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1116 कम होकर अब 31,769 हो गयी है। वहीं अब तक 9260 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.33 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 430 बढ़कर 23,728 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,792 पर पहुंच गया है तथा अब तक साढ़े आठ लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 413 कम होकर 7427 हो गई। राज्य में अब तक कोरोना से 6996 लोगों की मौत हुई है और 8.54 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 429 कम होकर 23,670 हो गये है तथा इस महामारी से 7788 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 5.14 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,980 हो गयी है तथा अभी तक 11,722 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.60 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 4625 हो गये हैं और 1744 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.12 लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 9266 रह गए हैं और 1462 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.60 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 77 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 24,221 हो गयी है और 8476 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.54 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले कम होकर 7634 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.40 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4821 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर होकर 14,435 हो गयी है तथा अब तक 1.89 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3270 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,885 हो गये हैं तथा 4004 लोगों की मौत हुई है और 1.92 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 209 बढ़कर 5568 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1268 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.28 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2892, हरियाणा में 2456, राजस्थान में 2331, जम्मू-कश्मीर में 1702, उत्तराखंड में 1238, असम में 981, झारखंड में 969, गोवा में 690, पुड्डुचेरी में 611, त्रिपुरा में 372, हिमाचल प्रदेश में 666, चंडीगढ़ में 278, मणिपुर में 289, लद्दाख में 119, मेघालय में 112, सिक्किम में 110, नागालैंड में 64, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 54 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement