Advertisement

कोल घोटाला मामला : 15 जुलाई को होगी सुनवाई

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में अदालत ने सुनवाई के लिए बुधवार को 15 जुलाई की तारीख तय की है।
कोल घोटाला मामला : 15 जुलाई को होगी सुनवाई

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला और अन्य के खिलाफ जारी समन पर उच्चतम न्यायालय की ओर से एक अप्रैल को लगी रोक के मद्देनजर एक विशेष अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए बुधवार को 15 जुलाई की तारीख तय की है।

सिंह और अन्य के खिलाफ 11 मार्च को आरोपी के तौर पर बुधवार के लिए समन जारी करने वाले सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने कहा है कि उनके आदेश के अनुपालन पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है।

उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय के दिनांक एक अप्रैल 2015 के आदेश के तहत दिनांक 16 दिसंबर 2014 और 11 मार्च 2015 को दिए गए आदेशों के अनुपालन पर रोक लगा दी गई है। इस अनुरूप मामले पर अब 15 जुलाई को सुनवाई होगी।

विशेष अदालत ने मामले में दायर सीबीआई की बंदी रिपोर्ट को पिछले साल 16 दिसंबर को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था और उस मामले की और जांच करने एवं मनमोहन सिंह एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारियों से पूछ-ताछ करने का निर्देश दिया था।

इसके बाद सीबीआई ने अदालत में अपनी अनुपूरक अंतिम रिपोर्ट दायर की थी। सिंह, बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी सी पारख, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दो शीर्ष अधिकारियों शुभेंदु अमिताभ और डी भट्टाचार्य को 11 मार्च को समन जारी किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement