Advertisement

बड़े मामलों की सुनवाई के लिए CJI ने बनाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ, चारों जजों को जगह नहीं

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और बाकी 4 जजों के बीच हुए विवाद को खत्म माना जा रहा है। ले‌किन इस बीच सोमवार...
बड़े मामलों की सुनवाई के लिए CJI ने बनाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ, चारों जजों को जगह नहीं

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और बाकी 4 जजों के बीच हुए विवाद को खत्म माना जा रहा है। ले‌किन इस बीच सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में 5 जजों की एक संवैधानिक पीठ का गठन किया। यह संवैधानिक पीठ बड़े मामलों की सुनवाई करेगी।

गाौरतलब है ‌कि इस पीठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई पर गंभीर सवाल उठाने वाले चार जजों में से किसी का भी नाम नहीं है।

बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के चार जज जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई के काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे। इनमें से किसी का भी नाम पांच जजों की संवैधानिक पीठ में नहीं है।

इससे पहले चार जज सोमवार को अपने काम पर वापस लौट आए। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा भी कोर्ट पहुंचे। हालांकि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ले‌किन अटार्नी जनरल के के वेणुगोपालन ने कहा है कि कोर्ट की प्रक्रिया नियमित तौर पर चल रही है।

रविवार को बार काउंसिल के सदस्यों और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मुलाकात की थी और जल्द ही विवाद खत्म होने की उम्मीद जताई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad