Advertisement

नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में पत्नी सहित 13 लोगों ने गंवाई जान

तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हुई सेना के हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त में भारत के चीफ ऑफ...
नहीं रहे सीडीएस बिपिन रावत, हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में पत्नी सहित 13 लोगों ने गंवाई जान

तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुलूर के बीच हुई सेना के हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्त में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का निधन गया है। भारतीय वायुसेना की जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है। 

 

 

इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मृत्यु पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

जानकारी के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग मौजूद थे। इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नाइक विवेक कुमार, एल/नाइक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

भारतीय वायुसेना ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ इसमें थे। उन्‍होंने आज सुबह दिल्‍ली से सुलुर के लिए फ्लाइट ली थी। ट्वीट में कहा गया है, 'वायुसेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्‍टर,जिसमें सीडीएस जनरल विपिन रावत सवार थे आज कूनूर (तमिलनाडु ) के निकट दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच आदेश दिया गया है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad