Advertisement

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2003 में एक सरकारी परियोजना का ठेका अपने भाई को देने में कथित...
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2003 में एक सरकारी परियोजना का ठेका अपने भाई को देने में कथित भ्रष्टाचार पर अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अधिकारियों ने कहा कि जब तुकी राज्य में उपभोक्ता मामलों तथा नागरिक आपूर्ति के मंत्री थे तो नियमों का पालन किये बिना 3.20 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया था।

उन्होंने कहा कि उनके भाई तत्कालीन नागरिक आपूर्ति निदेशक नबाम तागम तथा यूनाइटेड कॉमर्शियल बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक सोहराब अली हजारिका के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। तुकी साल 2011 से 2016 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement