Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिक्योरिटी की पूरी जानकारी हुई वाट्सएप पर लीक, जांच के आदेश

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर कानपुर में हैं लेकिन इसी बीच उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक...
राष्ट्रपति कोविंद की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिक्योरिटी की पूरी जानकारी हुई वाट्सएप पर लीक, जांच के आदेश

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर कानपुर में हैं लेकिन इसी बीच उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। वाट्सएप पर वो दस्तावेज लीक हो गए हैं जिनमें उनकी उनके पूरे दिन के प्लान का विवरण था। इस मामले में अब पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं।

एबीपी न्यूज के मुताबिक पुलिस ने बुधवार को बताया कि दस्तावेज जिसमें सुरक्षा के बारे में विस्तृत ब्योरा था, बलों की तैनाती और कोविंद के शिरकत वाले स्थान जैसी जानकारियां थी, वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित किया गया था, मगर यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित पाया गया, जिसके बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मामले की जांच के आदेश दियें हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा "कुछ व्हाट्सएप समूहों पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति को दी गई सुरक्षा, उनके बेड़े (फ्लीट), सभी स्थानों पर बलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का ब्यौरा था।"

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद बुधवार को शौर्य चक्र विजेता पूर्व सांसद चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्मशती समारोह में दो दिवसीय दौरे पर कानपुर पहुंचे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad