Advertisement

बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार 96 वर्षीय हाशिम अंसारी का निधन

बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य पैरोकार हाशिम अंसारी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अंसारी ने अयोध्या के कोटिया में स्थित अपने आवास में बुधवार की सुबह 5 बज कर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। अंसारी 96 वर्ष के थे। उनके बेटे इकबाल अंसारी ने बताया कि उनके पिता हाशिम अंसारी बीते 6 माह से हृदय और सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।
बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार 96 वर्षीय हाशिम अंसारी का निधन

उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू से चल रहा था। वही पैर में चोट लगने के कारण चलने फिरने में भी असमर्थ थे। जिसके कारण बीते कई महीने से वह ज्यादातर समय अपने आवास पर ही रह रहे थे । 

उनके नि‍धन पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज ने शोक जताया है। उन्‍होंने परिजनों को सांत्वना दी है। साल 2014 में बाबरी मस्जिद मुद्दे के राजनीतिकरण से वे नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा था कि‍ अब रामलला को वह आजाद देखना चाहते हैं। वह अब कि‍सी भी कीमत पर बाबरी मस्‍जि‍द के मुकदमे की पैरवी नहीं करेंगे। छह दिसंबर को काला दि‍वस जैसे कि‍सी भी कार्यक्रम में शामि‍ल नहीं होंगे।

उन्‍होंने कहा था कि बाबरी मस्‍जि‍द के लि‍ए एक्शन कमेटी बनी थी, लेकि‍न आजम खान के उसके संयाेजक बनने के बाद हम लोग पीछे हो गए। हाशि‍म ने कहा था कि मुकदमा हम लड़ें और राजनीति का फायदा आजम खान उठाएं। इसलिए मैं अब बाबरी मस्जिद मुकदमे की पैरवी नहीं करूंगा। इसकी पैरवी आजम खान करें। बाबरी एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी के मनाने पर बाद में बाबरी मुकदमे की पैरवी करने लगे थे। एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad