Advertisement

असम मिजोरम विवाद: असम ने लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की दी सलाह, जारी किए दिशा-निर्देश

असम-मिजोरम के बीच जारी तनाव का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच अब असम सरकार ने गुरुवार को...
असम मिजोरम विवाद: असम ने लोगों को मिजोरम की यात्रा न करने की दी सलाह, जारी किए दिशा-निर्देश

असम-मिजोरम के बीच जारी तनाव का अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच अब असम सरकार ने गुरुवार को यात्रा परामर्श जारी करके राज्य के लोगों से अशांत परिस्थितियों के मद्देनजर मिजोरम की यात्रा से बचने और वहां काम करने वाले और रहनेवाले राज्य के लोगों से ‘अत्यंत सावधानी बरतने’ को कहा है।

माना जा रहा है कि किसी भी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया इस तरह का यह शायद पहला परामर्श है। असम गृह सचिव एम एस मणिवन्नन द्वारा जारी परामर्श में कहा गया, ‘‘ मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए, असम के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मिजोरम की यात्रा न करें क्योंकि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि असम के लोगों को कोई भी खतरा उत्पन्न हो।’’

परामर्श में इस बात का उल्लेख किया गया है कि असम और मिजोरम के सीमावर्ती क्षेत्रों में हिंसक झड़प की कई घटनाएँ हुई हैं।

वहीं असम सरकार द्वारा जारी एक अलग आदेश में कामरूप मेट्रो और कछार के पुलिस उपायुक्तों, गुवाहाटी पुलिस आयुक्त और कछार पुलिस अधीक्षक को राज्य में मिजोरम के सभी लोगों और गुवाहाटी तथा सिचलर में मिजोरम हाउसेस में रह रहे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad