Advertisement

जोधपुर में वायु सेना का मिग 27 इमारत पर गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू जेट विमान मिग 27 सोमवार को एक इमारत पर गिर गया। हादसे के बाद इमारत में आग लग गई। विमान में सवार दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है।
जोधपुर में वायु सेना का मिग 27 इमारत पर गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

मिग 27 विमान अपनी ट्रेनिंग मिशन पर था। इसी दौरान विमान रनवे से 7 किलोमीटर दूर एक इमारत पर सुबह 11.32 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वायुसेना ने हादसे के बाद कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी के अनुसार रुस में बने विमान के इंजन फेल होने की वजह से इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की जा रही थी। लेकिन लैंडिंग नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि यह काफी पुराना विमान है और इसे अपग्रेड करके उड़ाया जा रहा था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad