सड़क सुरक्षा के लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कारवाई करने और उनके लाइसेंस निलंबित करने के बारे में खबरें आती हैं कि एक लाइसेंस निलंबित होने के बाद लोग कहीं और से लाइसेंस बनवा लेते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए अब पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अनिवार्य किया जाएगा। आधार नंबर पर मौजूद बॉयोमेट्रिक जानकारी की वजह से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसेगा। नया नियम अक्टूबर से लागू करने की योजना है। इस नई योजना के लिए आरटीओ कार्यालय में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। सभी डेटा को डिजिटल बनाया जा रहा है। इससे फर्जी लाइसेंस बनाने पर रोक लगेगी।
ड्राइविंग लाइसेंस का भी आधार बनेगा 'आधार'
                                फर्जी लाइसेंस बनाने पर रोक लगाने के लिए अब आधार को अनिवार्य किया जा सकता है। केंद्र सरकार इस तरह का प्रस्ताव राज्य सरकारों को भेजने वाली है। इससे एक ही नाम पर अलग-अलग राज्यों में लाइसेंस बनाने पर रोक लगेगी। नए लाइसेंस और पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जल्द ही यह नियम लागू होगा।                             
                            
                        
                            Advertisement
                Advertisement
            
            Advertisement