Advertisement

शशि थरूर के दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को मिली जमानत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत...
शशि थरूर के दफ्तर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को मिली जमानत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मिल गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार भाजयुमो के पांच कार्यकर्ताओं को मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

बता दें कि सोमवार को थरूर के तिरुअनंतपुरम स्थित ऑफिस में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। इस तोड़फोड़ के बारे में शशि थरूर ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी। उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।

थरूर ने लिखा, "उन लोगों ने मुझे जान से मारने और मेरा ऑफिस बंद करने की धमकी दी। यह लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। हमने केरल पुलिस में इसकी शिकायत कर दी है।"

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, "आज युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिरुअनंतपुरम में मेरे ऑफिस में तोड़फोड़ की। उन्होंने दरवाजों, दीवारों पर काला इंजन ऑयल डाल दिया और मुझसे मिलने पहुंचे लोगों को धमकाकर भगा दिया। इन लोगों ने ऑफिस में भड़काऊ बैनर लगाए। इन बैनर्स में मुझे पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया था।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad