Advertisement

कोविड-19: बीते दिन मिले 14 हजार 623 नए मामले, 197 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14...
कोविड-19: बीते दिन मिले 14 हजार 623 नए मामले, 197 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14 हजार 623 नए मामले आए, 19 हजार 446 रिकवरी हुईं और 197 लोगों की मौत हुई। वहीं सक्रिय मामले घटकर 1 लाख 78 हजार 98 रह गए, जो 229 दिनों में सबसे कम है। इन मामलों में केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,643 मामले और 77 मौतें शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.52 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि देश में कोविड-19 रिकवरी दर 98.15 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 23 हजार 702 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59 करोड़ 44 लाख 29 हजार 890 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

दैनिक सकारात्मकता दर 1.10 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 51 दिनों से यह तीन फीसदी से भी कम है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 117 दिनों से यह तीन फीसदी से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,34,78,247 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

कोरोना के कुल आंकड़े- 

कुल मामले : 3,41,08,996
सक्रिय मामले : 1,78,098
कुल रिकवरी : 3,34,78,247
कुल मौतें : 4,52,651
कुल वैक्सीनेशन : 97,79,47,783

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement