Advertisement

कोरोना का प्रकोप : बीते दिन सामने आए 13,154 नए केस, ओमिक्रोन मामलों की संख्या 781 हुई

देश में साल के अंत तक कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19...
कोरोना का प्रकोप : बीते दिन सामने आए 13,154 नए केस, ओमिक्रोन मामलों की संख्या 781 हुई

देश में साल के अंत तक कोरोना वायरस के नए मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,154 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, कोविड-19 मामलों में दैनिक वृद्धि लगभग 49 दिनों के बाद 13,000 का आंकड़ा पार कर गई, जिससे कुल मामलों की संख्या 3,48,22,040 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 82,402 हो गए। 268 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 4,80,860 पहुंच गई है। 

पिछले 63 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 15,000 से नीचे दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.24 प्रतिशत हिस्सा है, रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच मुंबई और दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। बीएमसी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 कोविड-19 के मुंबई में कोविड-19 के 2,510 नए मामले सामने आए। एक की मृत्यु और 251 ठीक हुए। वहीं, राजधानी दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 923 नए मामले सामने आए हैं जबकि मंगलवार को 496 नए मरीज मिले थे। 7 महीने में पहली बार एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं। इससे पहले 29 मई को 956 केस आए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad