Advertisement

अमेरिकी सामान पर टैरिफ छूट की समीक्षा नहीं कर रहा भारत: विदेश मंत्रालय ने गलत खबरों को किया खारिज

भारत ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि वह अमेरिका से आने वाले कुछ सामानों पर दी गई...
अमेरिकी सामान पर टैरिफ छूट की समीक्षा नहीं कर रहा भारत: विदेश मंत्रालय ने गलत खबरों को किया खारिज

भारत ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया था कि वह अमेरिका से आने वाले कुछ सामानों पर दी गई टैरिफ छूट की समीक्षा कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को साफ किया कि ऐसी कोई समीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और यह खबरें पूरी तरह निराधार हैं। दरअसल, मीडिया में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत अमेरिका से आयात होने वाले 12 उत्पादों पर मिली टैरिफ छूट को वापस लेने पर विचार कर रहा है। इनमें कुछ खास केमिकल्स, औद्योगिक उत्पाद और कृषि सामान शामिल बताए गए थे।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, “हम इस खबर को पूरी तरह खारिज करते हैं। भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई समीक्षा नहीं की जा रही है।” उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत और सकारात्मक व्यापारिक संबंध हैं और दोनों देश आपसी हित में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संवाद कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका के साथ भारत का व्यापारिक संतुलन पहले से ही भारत के पक्ष में है, और दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर कई स्तरों पर बातचीत चलती रहती है। पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों ने व्यापार को लेकर कई मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझाया है और यह साझेदारी अब तकनीक, रक्षा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों तक भी फैल चुकी है।

भारत की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध और संरक्षणवादी नीतियों को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। ऐसे में भारत का यह स्पष्टीकरण न सिर्फ घरेलू बाजार को आश्वस्त करता है बल्कि यह संकेत भी देता है कि भारत अपने रणनीतिक व्यापारिक साझेदारों के साथ स्थिरता बनाए रखने को लेकर गंभीर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad