Advertisement

विकासपुरी में आग की चपेट में आने से दो दमकलकर्मियों की मौत

दिल्ली के पश्चिमी इलाके विकासपुरी में एक दुकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे दो दमकल कर्मियों की एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो दमकलकर्मी घायल भी हो गए।
विकासपुरी में आग की चपेट में आने से दो दमकलकर्मियों की मौत

सूचना के बाद मौके पर तड़के पांच बजकर 35 मिनट पर पहुंचे दमकल विभाग के एक दल के आग बुझाने की कोशिश के दौरान ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

इस संबंध में दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि दो दमकलकर्मी हरि सिंह मीणा और हरि ओम विस्फोट के बाद फैली आग से घिर गए जिसमें उनकी मौत हो गई। दो अन्य दमकल कर्मी नवीन और रविंदर सिंह इस दौरान घायल हो गए। उनका इलाज बीएल कपूर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

अधिकारी ने कहा, हमें तड़के लगभग साढ़े पांच बजे विकासपुरी स्थित लाल बाजार के एच ब्लॉक की एक छोटी सी दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया था।  मौके पर मौजूद अधिकारी आग लगने की शुरूआती वजह का पता लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad