Advertisement

टीवीके ने भगदड़ में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

अभिनेता से नेता बजे विजय के नेतृत्व वाली पार्टी टीवीके ने रविवार को मद्रास हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति...
टीवीके ने भगदड़ में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

अभिनेता से नेता बजे विजय के नेतृत्व वाली पार्टी टीवीके ने रविवार को मद्रास हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एम. दंडपाणि के समक्ष उल्लेख किया कि पार्टी द्वारा 27 सितंबर को करूर में आयोजित एक रैली में भगदड़ के दौरान हुई 40 लोगों की मौत की घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) से कराने का आदेश दिया जाए।

टीवीके की अधिवक्ता इकाई के अध्यक्ष एस. अरिवाझगन के नेतृत्व में वकीलों के एक समूह ने ग्रीनवेज रोड स्थित न्यायमूर्ति एम.दंडपाणि के आवास पर जाकर यह उल्लेख किया।

वैकल्पिक रूप से, उन्होंने न्यायालय से अनुरोध किया कि वह इस घटना (भगदड़ के कारण 40 लोगों की मौत) का स्वत: संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू करे।

टीवीके के पदाधिकारी निर्मल कुमार के अनुसार, न्यायाधीश ने वकीलों से कहा कि वे मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ के समक्ष एक याचिका दायर करें और इस पर सोमवार अपराह्न 2.15 बजे सुनवाई की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad