Advertisement

मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष के सिसौदिया के पूर्वी दिल्ली में पटपड़गंज इलाके में स्थित दफ्तर में चोरी हो गई। कहा जा रहा है कि उनके दफ्तर से चोर कंप्यूटर, कुछ दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।
मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ सामान दफ्तर के रिसेप्शन से चोरी हुआ। अंदेशा है कि चोरी कल देर रात हुई है। सिसौदिया के दफ्तर में काम करने वाले लोगों ने पुलिस को बताया है कि दफ्तर का ताला टूटा हुआ था और वहां से दो कंप्यूटर, लैटर पैड,  हार्ड डिस्क,  कुछ दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सहित अन्य सामान गायब था।

पुलिस ने कहा कि उन्हें चोरी होने की सूचना सुबह नौ बजकर करीब 20 मिनट पर मिली जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। कार्यालय के प्रभारी उपेंद्र ने कहा कि पूरे दफ्तर में लूटपाट की गई है और वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और क्या चीजें गायब हैं। दफ्तर कल देर रात ढाई बजे बंद किया गया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad