Advertisement

शशि थरूर ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का आपराधिक मामला, कहा- माफी मांगे

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ एक बयान को लेकर तिरुवनंतपुरम...
शशि थरूर ने रविशंकर प्रसाद के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का आपराधिक मामला, कहा- माफी मांगे

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ एक बयान को लेकर तिरुवनंतपुरम कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है तथा उनसे अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है। रविशंकर प्रसाद ने थरूर के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

रविशंकर प्रसाद को भेजे गए नोटिस में थरूर ने कहा है कि उनका बयान झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानि पहुंचाने वाला है, अगर भारत का कानून मंत्री राजनीतिक विरोध के चलते हत्या के झूठे मामले की जांच की बात करता है तो फिर न्याय और लोकतंत्र में किस तरह विश्वास रहेगा। 

छिड़ी थी जुबानी जंग

दोनों नेताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी को लेकर जुबानी जंग छिड़ी थी। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने बयान देते हुए थरूर को 'हत्या का आरोपी' बताया था। रविशंकर ने कहा था, 'श्रीमान शशि थरूर एक हत्या के आरोप में चार्जशीटिड हैं, इसीलिए मैं उनकी टिप्पणी पर टिप्पणी कर उन्हें मान नहीं देने वाला हूं।'

ये कहा था थरूर ने

मामला बंगलूरू में थरूर की नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' पर उठे विवाद से जुड़ा है। थरूर ने बातों ही बातों में पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरएसएस के किसी अज्ञात शख्स की बात का हवाला देते हुए कथित रूप से कह दिया कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। इसके बाद उन्होंने बिच्छू को हटाने की जरूरत को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad