Advertisement

जेल से बाहर आए संजय राउत, पात्राचॉल घोटाला मामले में मिली जमानत, देखें वीडियो

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को मुंबई के स्पेशल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को संजय...
जेल से बाहर आए संजय राउत, पात्राचॉल घोटाला मामले में मिली जमानत, देखें वीडियो

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को मुंबई के स्पेशल कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। पात्रा चॉल भूमि घोटाले के आरोप में राउत लंबे समय से जेल में बंद हैं। रिहाई के आदेश मिलने के बाद राउत देर शाम जेल से बाहर आ गए।

ईडी ने उनको पात्रा चॉल घोटाला मामले में 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आते वक्त उन्होंने अपने पुराने बाहर जेल के बाहर उनके स्वागत में खड़े समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

राउत के रिहा होते ही आर्थर रोड जेल के बाहर उनके समर्थकों ने और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जेल के बाहर पटाखे फोड़े, एक दूसरे को गुलाल लगाया और उनके समर्थन में नारेबाजी भी की। वह 100 दिनों से भी ज्यादा समय से जेल में बंद थे।

देखें वीडियो-


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad