Advertisement

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 176 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,198.40 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स...
गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 176 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,198.40 के करीब

दिनभर के कारोबार के बाद दूसरे दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ने 176.27 अंकों की गिरावट के साथ 33,891.13 के स्तर पर कारोबार खत्म किया। वहीं, निफ्टी भी 52.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,198.40 के स्तर पर कारोबार बंद किया। 

 

इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 103 अंक‍ गिरकर खुला था। वहीं, निफ्टी ने भी 39 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। मंगलवार को सेंसेक्स ने 103.45 अंकों की गिरावट के साथ 33963.95 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। निफ्टी की बात करें तो यह 39.40 अंक गिरकर 10211.50 के स्तर पर खुला है।

इन शेयरों में आई तेजी और इनमें गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा मजबूती हासिल की, उनमें यस बैंक 2.81%, टाटा मोटर्स 2.71%, टाटा मोटर्स डीवीआर 2.50%, एसबीआई 1.66%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.22%, आईसीआईसीआई बैंक 0.99% और वेदांता 0.78% तक चढ़ गए। वहीं, निफ्टी पर गेल (4.49%), टाटा मोटर्स (2.79%), यस बैंक (2.04%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.42%) और एसबीआई (1.38%) सबसे ज्याद मजबूत होने वाले शेयरों में रहे।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी और गिरावट

मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, इंडियन बैंक, गोदरेज इंडस्ट्रीज और 3एम इंडिया 3.3-2.4 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में टीवीएस मोटर, एमआरपीएल, एम्फैसिस, वॉकहार्ट और मुथूट फाइनेंस 3.2-1.2 फीसदी तक गिरे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में धामपुर शुगर, ग्लोबस स्पिरिट्स, वी-मार्ट रिटेल, बॉम्बे डाईंग और किरी इंडस्ट्रीज 10-9.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad