Advertisement

हलाल प्रमाणन: दक्षिणपंथी संगठनों ने आईआरसीटीसी और एअर इंडिया पर साधा निशाना

कर्नाटक में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने उत्पादों के लेबल पर हलाल का प्रमाण प्रदर्शित करने को लेकर...
हलाल प्रमाणन: दक्षिणपंथी संगठनों ने आईआरसीटीसी और एअर इंडिया पर साधा निशाना

कर्नाटक में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने उत्पादों के लेबल पर हलाल का प्रमाण प्रदर्शित करने को लेकर सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी, एअर इंडिया और अमूलफेड डेयरी समेत कई ब्रांड पर निशाना साधा है।इन संगठनों ने कहा कि जब तक उनके उत्पादों पर ऐसे प्रमाणन पर प्रतिबंध नहीं लग जाता, तब तक उनका अभियान जारी रहेगा।

हलाल प्रमाणन किसी भी उत्पाद का एक धार्मिक प्रमाणन है, जिससे मुस्लिम उसका उपभोग कर सकते हैं। हिंदू जनजागृति समिति के प्रदेश प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने एक सूची साझा की है जिसमें चिकन उत्पादों, सॉफ्ट ड्रिंक्स, आटे और चॉकलेट के ब्रांड के अलावा आईआरसीटीसी, एअर इंडिया, महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम के उत्पादों को हलाल प्रमाणित उत्पाद के रूप में दिखाया गया है।

गौड़ा ने कहा कि वह हलाल प्रमाणन के खिलाफ कानूनी रास्ता अख्तियार करने जा रहे हैं। भारत के खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने किसी को भी हलाल प्रमाणन जारी करने का अधिकार नहीं दिया है, लेकिन फिर भी कंपनियां प्रमाणपत्र जारी करने के लिए छह निकायों का रुख कर रही हैं।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर हलाल विरोधी अभियान काफी प्रसारित हो रहा है। कर्नाटक में 31 मार्च से ही दक्षिणपंथी समूहों का एक वर्ग हलाल उत्पादों के खिलाफ अभियान चला रहा है और उन्होंने हिंदुओं से ‘झटका मांस’ खरीदने की अपील की है जो उनके अनुसार हलाल मांस के मुकाबले पशुओं तथा पक्षियों के लिए कम क्रूर और दर्दनाक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement