Advertisement

अभिनेत्री रवीना टंडन को महाराष्ट्र का वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया

हिन्दी सिनेमा की सफल अभिनेत्री रवीना टंडन को महाराष्ट्र का वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया है।...
अभिनेत्री रवीना टंडन को महाराष्ट्र का वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया

हिन्दी सिनेमा की सफल अभिनेत्री रवीना टंडन को महाराष्ट्र का वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर बनाया गया है। महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुंगतिवार ने रवीना टंडन को महाराष्ट्र का वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर नियुक्त करते हुए कहा "हम रवीना टंडन जी के प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के साक्षी रहे हैं, रवीना जी कई मौकों पर वन्य जीव संरक्षण की बात कर के महाराष्ट्र की वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर के रूप में सामने आती रही हैं।"

 

इस सम्मान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रवीना टंडन ने कहा"महाराष्ट्र का वाइल्ड लाइफ गुडविल एंबेसडर बनना गर्व की बात है। महाराष्ट्र वन विभाग के साथ मिलकर वन्य जीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने हैं। हमारी कोशिश ऐसे विकास की है, जिससे प्रकृति और मनुष्य दोनों में सामंजस्य स्थापित हो और दोनों लाभ प्राप्त करें। मैं बेसब्री से जुनूनी कर्मियों के साथ काम करने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए इंतजार में हूं।"

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad