Advertisement

तेजी से घट रहे हैं PM मोदी, केजरीवाल और राहुल समेत कई दिग्गजों के ट्विटर फॉलोअर्स, जानें वजह

 हाल ही में माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम का असर कई मशहूर दिग्गजों के...
तेजी से घट रहे हैं PM मोदी, केजरीवाल और राहुल समेत कई दिग्गजों के ट्विटर फॉलोअर्स, जानें वजह

 हाल ही में माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर की ओर से उठाए गए एक बड़े कदम का असर कई मशहूर दिग्गजों के फॉलोअर्स पर पड़ा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई फेमस हस्तियों के फॉलोवर्स में भारी गिरावट देखी जा रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं के साथ-साथ फिल्म और खेल जगत की हस्तियों के फॉलोअर्स में भी ये गिरावट देखी गई। हाल ही में ट्विटर ने फेक अकाउंट पर कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया जिसका असर फॉलोअर्स पर पड़ा है। कहा जा रहा है कि यह अभी महज शुरुआत है।

तो इसलिए ट्विटर ने उठाया ये कदम

पिछले काफी समय से ट्विटर स्पैम, ट्रोलिंग और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों से भरा रहा, जिसके बाद ट्विटर ने लॉक्ड अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया। इसकी जानकारी ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में दी। ट्विटर ने कहा है कि फॉलोअर्स की संख्या सही होनी चाहिए और इसलिए हम लॉक्ड अकाउंट्स को फॉलोअर काउंट्स से हटा रहे हैं।

ट्विटर ने बंद किया करीब 7 करोड़ फेक अकाउंट्स  

ट्विटर ने करीब 7 करोड़ फेक अकाउंट्स को बंद कर दिया है, क्योंकि इन अकाउंट्स का इस्तेमाल फेक न्यूज़ और अफवाह फैलाने के लिए किया जा रहा था। ट्विटर ने ये कदम उठाने से पहले ही बता दिया था कि उसके इस कदम से 6 प्रतिशत फॉलोअर्स प्रभावित हो सकते हैं और कई लोकप्रिय अकाउंट में अगले एक हफ्ते में फॉलोअर्स में कमी आ सकती है। जिनका असर अब दिख रहा है।

नेता ही नहीं इनके फॉलोअर्स में भी आई कमी

सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और महेश बाबू के भी हजारों फॉलोअर्स कम हो गए हैं। इतना ही बीजेपी और कांग्रेस के ऑफिशियल अकाउंट के फॉलोअर्स में भी कमी दर्ज की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2,84,746 फॉलोअर्स कम हो गए। फिलहाल उनके 43,098,779 फॉलोअर्स हैं।

अमित शाह

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 33,363 फॉलोवर्स कम हुए हैं। फिलहाल उनके 11,310,351 फॉलोवर्स हैं।

स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के भी 41,000 फॉलोअर्स कम हुए हैं। फिलहाल उनके 8,193,154 फॉलोअर्स हैं।

अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली के 51,324 फॉलोवर्स कम हुए हैं। फिलहाल उनके 13,004,350 फॉलोअर्स हैं।

सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के 74,132 फॉलोअर्स कम हो गए। फिलहाल उनके 11,749,473. फॉलोअर्स हैं।

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 91,555 फॉलोअर्स कम हो गए। फिलहाल उनके 13,834,59 फॉलोर्स हैं।

राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 17,000 फॉलोअर्स कम हुए हैं। फिलहाल उनके 7,219,319 फॉलोअर्स हैं।

उमर अब्‍दुल्ला

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्‍दुल्ला के 21,878 फॉलोअर्स कम हुए हैं। फिलहाल उनके 2,947,363 फॉलोअर्स हैं।

अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 22,073 फॉलोअर्स कम हुए हैं। फिलहाल उनके 8,437,762 फॉलोअर्स हैं।

शशि थरूर

ट्विटर पर अपनी अंग्रेजी से धमाल मचाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर के 151,509 फॉलोअर्स कम हो गए। फिलहाल उनके 6,587,285 फॉलोअर्स हैं।

ट्रंप और ओबामा के भी कम हुए फॉलोअर्स

राष्ट्रपति ट्रंप के 5.34 करोड़ फॉलोअर में से करीब एक लाख कम हो गए, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के 10.4 करोड़ फॉलोअर में से चार लाख कम हो गए।

शारुख-सचिन ने भी गंवाएं अपने फॉलोवर्स

ट्विटर के इस कदम से शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर ने भी बड़ी संख्या में अपने फॉलोअर गंवाएं हैं। शाहरुख खान के साढ़े तीन लाख फॉलोअर घटे हैं, तो तेंदुलकर ने ढाई लाख फॉलोअर गंवाएं हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad