Advertisement

दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय छात्रों के हित में- CBSE प्रमुख

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने और दोबारा परीक्षा कराए जाने की घोषणा के बाद सीबीएसई प्रमुख...
दोबारा परीक्षा कराने का निर्णय छात्रों के हित में- CBSE प्रमुख

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने और दोबारा परीक्षा कराए जाने की घोषणा के बाद सीबीएसई प्रमुख अनीता ने करवाल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दो विषयों की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय छात्रों के हित में है। इसके साथ ही उन्होंने दोबारा होने वाली परीक्षाओं की तारीखों के बारे में कहा कि तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
सीबीएसई प्रमुख का यह बयान गुरुवार को सर्कुलर जारी होने के बाद आया है। इस सर्कुलर में कहा गया था कि छात्रों को 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा देनी होगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad