Advertisement

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने आज फिर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने शाम...
पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने आज फिर जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने शाम सवा छह बजे नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती इलाकों में गोले दागे। भारतीय सेना की ओर से भी गोलीबारी का जोरदार और कारगर ढंग से जवाब दिया।


तीन दिनों में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी सेना ने इस क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले शनिवार की रात सीमा पार से गोलीबारी की गई थी।

पाकिस्तान की ओर पिछले महीने से लगातार सीजफायर के उल्लंघन से कई जवान शहीद हुए हैं और काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मारे गए। इलाके के लोगों ने अपने गांव छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रखी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad