Advertisement

तमिलनाडु भगदड़: एनडीए प्रतिनिधिमंडल जाएगा भगदड़ की परिस्थितियों का जायजा लेने, प्रभावित परिवारों से मिलने की भी है योजना

एनडीए नेताओं का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के करूर का दौरा करेगा, ताकि तमिलनाडु के करूर में...
तमिलनाडु भगदड़: एनडीए प्रतिनिधिमंडल  जाएगा भगदड़ की परिस्थितियों का जायजा लेने, प्रभावित परिवारों से मिलने की भी है योजना

एनडीए नेताओं का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल तमिलनाडु के करूर का दौरा करेगा, ताकि तमिलनाडु के करूर में टीवीके पार्टी की रैली के दौरान भगदड़ में हुई जानमाल की हानि की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने इस प्रतिनिधिमंडल में  बीजेपी एमपी अनुराग ठाकुर, एमपी तेजस्वी सूर्य,  ब्रज लाल, अपराजिता सारंगी, रेखा शर्मा,  श्रीकांत शिंदे, पुट्टा महेश कुमार (टीडीपी). हेमा मालिनी को शामिल किया है।

शनिवार को हुई दुखद भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है, जिनमें 18 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं।एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेगी और जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

नड्डा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इससे पहले दिन में, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंथ्रन के साथ करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।केंद्रीय मंत्री ने करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी दौरा किया।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सोमवार को कहा कि राजनीतिक दलों और सार्वजनिक संगठनों को नियम बनाने चाहिए कि भविष्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों को जिम्मेदारी से कैसे आयोजित किया जाए। यह बात उन्होंने करूर भगदड़ की घटना के मद्देनजर कही। उन्होंने इस घटना को "एक ऐसी त्रासदी बताया जो फिर कभी नहीं होनी चाहिए।"

स्टालिन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, "करूर में जो हुआ वह एक बड़ी त्रासदी है; एक क्रूर त्रासदी! एक ऐसी त्रासदी जो पहले कभी नहीं हुई; एक ऐसी त्रासदी जो फिर कभी नहीं होनी चाहिए। जब मैंने व्यक्तिगत रूप से अस्पताल का दौरा किया तो जो दृश्य मैंने देखे, वे अभी भी मेरी आंखों के सामने ताजा हैं। मैं अभी भी गहरे शोक और शोक में हूं।"उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें यह खबर मिली, उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा और सभी आवश्यक आदेश जारी किए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad