Advertisement

एनसीपी नेता तारिक अनवर की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली लाया गया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता तारिक अनवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें एयर एंबुलेंस से  गृह...
एनसीपी नेता तारिक अनवर की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली लाया गया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता तारिक अनवर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें एयर एंबुलेंस से  गृह राज्य बिहार से दिल्ली लाया गया है।

यूपीए दो में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे 66 वर्षीय तारिक अनवर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कटिहार से लोकसभा सांसद तारिक अनवर की सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया. लेकिन बाद में उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। पूर्णिया के रास्ते उन्हें एयरएंबुलेंस से दिल्ली लाया गया। एनसीपी प्रवक्ता के मुताबिक वह लगातार मेडीकल सुपरविजन में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad