Advertisement

मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को

मिस टीन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में है। भारत इस प्रतियोगिता की मेजवानी कर रहा है इसलिए...
मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को

मिस टीन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में है। भारत इस प्रतियोगिता की मेजवानी कर रहा है इसलिए विश्वभर के तमाम फाइनलिस्ट भारत मे हैं। आगामी 31 अगस्त को जयपुर में इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित है। मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है,जिसमे विश्वभर से मॉडल्स भाग लेती हैं और अपना किस्मत आजमाती है।

मिस टीन इंटरनेशनल 2025 की तमाम फाइनलिस्ट इनदिनों जयपुर में हैं। ये सुंदरियाँ कनाडा, बोत्सवाना,कोलंबिया,क्यूबा, डोमिनिक रिपब्लिकन,फिजी, फ्रांस, जर्मनी, भारत, जापान,मैक्सिको,नामीबिया,नीदरलैण्ड,पैरागुए, पेरू, फिलीपींस,प्यूर्टो रीको, रोमानिया,स्पैन,श्रीलंका, अमेरिका,वेनेजुएला, वियतनाम और जिम्बाब्वे से हैं।

ग्लैमआनंद ग्रुप के निदेशक निशांत आनंद, मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद व जनसंपर्क अधिकारी सर्वेश कश्यप इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं। कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है व आगामी 31 अगस्त को इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित है।

24 देशों से आई तमाम सुन्दरियों ने भारत को अद्भूत कहा है और जयपुर को एक खास शहर मे खिताब दिया है। जयपुर के खास शाही अंदाज को देख कर प्रतिभागियों ने कहा कि इंसान को जिंदगी में एकबार जयपुर जरूर आना चाहिए।

मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर व मिस टीन इंटरनेशनल के होस्ट निखिल आनंद ने अपने संबोधन में कहा : आज हमलोग दुनिया के सबसे खूबसूरत जगह पर हैं। हमे जब भी मौका मिलता है जयपुर जरूर आता हूँ और कोशिश करता हूँ पूरा विश्व हमारे यहाँ के अद्भूत धरोहरो को देखें । मैं अपने निजी कार्यो से दुनियाभर जाता रहता हूँ और हर देश में गर्व से जयपुर के बारे में बताता हूँ। कही ज्यादा खूबसूरत है हमारा जयपुर।

 निखिल आनंद आगे कहते हैं मिस टीन इंटरनेशनल विश्व की सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ी किशोर सौंदर्य प्रतियोगिता के रूप में जानी जाती है,जिसमे विश्वभर से मॉडल्स भाग लेती हैं और अपना किस्मत आजमाती है। मिस टीन इंटरनेशनल 2025 अपने अंतिम दौर में है और आगामी 31 अगस्त को इसका ग्रैंड फिनाले जयपुर में आयोजित की जाएगी। भारत इस विश्वस्तरीय सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजवानी करेगा जो फैशन के क्षेत्र में भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। भारत की ओर से इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम के मेजवानी का कार्य ग्लैमआनंद सुपरमॉडल नामक संस्था को दिया गया है जो फैशन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है। अभी हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया व मिस टीन अर्थ जैसे प्रतियोगिता की मेजवानी कर ग्लैमआनंद ग्रुप में इतिहास रच दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad