Advertisement

दिल्ली में शिक्षकों और छात्रों का 'मार्च फॉर एजूकेशन', देखें तस्वीरें

विश्‍वविद्यालयों की स्वायत्तता के विरोध में, उच्च शिक्षा में बजट कटौती व कई अन्य मुद्दों पर दिल्ली...
दिल्ली में शिक्षकों और छात्रों का 'मार्च फॉर एजूकेशन',  देखें तस्वीरें

विश्‍वविद्यालयों की स्वायत्तता के विरोध में, उच्च शिक्षा में बजट कटौती व कई अन्य मुद्दों पर दिल्ली में शिक्षकों और छात्रों का बड़ा विरोध मार्च चल रहा है। इसे ‘मार्च फॉर एजूकेशन’ कहा जा रहा है। यह मार्च मंडी हाउस से चलकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पहुंचने वाला है।

मार्च में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए हैं। इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं भाग ले रही हैं। जामिया, डीयू, जेएनयू के छात्र-छात्राएं और शिक्षक इसमें शामिल हैं। साथ ही बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मार्च को अपना समर्थन दिया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा से डरती है। पहले उसने स्कूली शिक्षा को ध्वस्त किया और अब हायर एजूकेशन को ध्वस्त कर रही है। प्राइवेट स्कूल कुछ बिजनेसमैन के हाथों में हैं। यही हायर एजूकेशन में भी होने वाला है।

कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने भी इस मार्च को समर्थन दिया है। NSUI ने कहा है कि अपने शिक्षा के अधिकार के लिए लड़िए। शिक्षा सबके लिए है और यह सस्ती और समावेशी होनी चाहिए। साथ ही NSUI ने मार्च में हिस्सा भी लिया।

छात्रा गुरमेहर कौर ने कहा कि सरकार क्यों शिक्षा का प्राइवेटाइजेशन करना चाहती है? क्या वो अगली पीढ़ी में बिना पढ़े-लिखे युवा चाहती है?  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad