Advertisement

गोवा कर सकता है कर्नाटक से बीफ का आयात: मनोहर पर्रिकर

गोवा में बीफ की कमी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि गोवा कर्नाटक से बीफ का आयात कर सकता है।
गोवा कर सकता है कर्नाटक से बीफ का आयात: मनोहर पर्रिकर

एएनआई के मुताबिक, गोवा के सीएम पर्रिकर ने गोवा विधानसभा में बताया, 'हमने बेलगाम (कर्नाटक) से मीट मंगाने का विकल्प खुला रखा है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बीफ का परीक्षण पड़ोसी राज्य के अधिकृत डॉक्टरों से करवाया जाएगा’।

साथ ही, पर्रिकर ने यह भी कहा कि लगभग 2,OOO किलो बीफ यहां से 40 किमी. दूर पोंडा में राज्य के एकमात्र वैध बूचड़खाने गोवा मीट कॉम्प्लेक्स में कटता था। बाकी के बीफ की मांग कर्नाटक से पूरी होती है। सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है कि वो गोवा मीट कॉम्प्लेक्स में पड़ोसी राज्य से जानवरों को लाए जाने पर रोक लगाए|



इस पर कांग्रेस की तरफ से राजीव शुक्ला ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री का कहना है कि राज्य में बीफ की कमी नहीं होगी। ये मजाक है और विरोधाभास से भरा हुआ है।


गौरतलब है कि गोवा में बीफ ज्यादातर पर्यटन वाले इलाकों में इस्तेमाल किया जाता है|

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad