Advertisement

होली के बहाने घटिया हरकत, डीयू छात्रा पर फेंका गया स्पर्म से भरा गुब्बारा

होली के समय एक वाक्य काफी चलता है। बुरा न मानो होली है। इसके नाम पर लोग कुछ भी करते हैं। अपने अंदर की...
होली के बहाने घटिया हरकत, डीयू छात्रा पर फेंका गया स्पर्म से भरा गुब्बारा

होली के समय एक वाक्य काफी चलता है। बुरा न मानो होली है। इसके नाम पर लोग कुछ भी करते हैं। अपने अंदर की कुंठाओं को निकालते हैं और कभी-कभी ये स्तर इतना गिर जाता है कि एकदम घटिया हो जाता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली यूनिवर्सिटी में सामने आया है।

डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। छात्रा के अनुसार, 'अज्ञात लोगों के एक समूह ने उसके ऊपर हाल में ‘‘सीमेन (वीर्य) से भरा’’ गुब्बारा फेंका था।' पूर्वोत्तर की रहने वाली छात्रा ने 24 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘‘मैं अमर कॉलोनी मार्केट में अपने एक मित्र के साथ एक कैफे में लंच के लिए गई थी. जब मैं रिक्शे में बैठकर वापस आ रही थी तो कुछ लोग आए और मेरी तरफ तरल पदार्थ से भरा गुब्बारा फेंक दिया।

छात्रा ने बताया, 'गुब्बारा फटते ही इसमें भरी चीज के अंश मेरी ड्रेस पर फैल गए। छात्रा ने बताया कि उसकी काली लैगिंग पर सफेद निशान पड़ गए थे। पहले वह समझ नहीं सकी कि असल में यह क्या था। जब वह हॉस्टल पहुंची तो उसने अपनी एक अन्य मित्र को वीर्य से भरे गुब्बारे फेंके जाने की बात करते सुना।'

पीड़ित छात्रा ने लिखा कि, ‘इस तरह से होली के नाम पर मेरे साथ जिस तरह की हरकत की गई उसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया। लड़की ने लिखा कि मस्ती के नाम पर इस तरह की हरकत किस कदर अंदर तक हमें नुकसान पहुंचाती हैं।’

इस हादसे के बाद से लड़कियों ने #MyWhiteKurta के साथ अपने साथ हुए इस तरह के हादसों को सोशल मीडिया के जरिए सामने रखना शुरू कर दिया। ट्विटर पर भी एक यूजर ने इस हैजटैग के साथ एक पोस्ट किया है।

लड़कियों की इन शिकायतों पर कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग के बाद पुलिस को इस तरह के मामलों से अवगत कराते हुए पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। पुलिस ने कहा कि मामला उसके संज्ञान में आया है और वह लड़की से संपर्क करने की कोशिश कर रही है जिससे कि जांच शुरू हो सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad