Advertisement

मुख्य सचिव मामले में हाईकोर्ट ने एलजी, केजरीवाल सरकार को जारी किया नोटिस

दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्य सचिव के बीच छिड़ी जंग के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने एलजी, दिल्ली सरकार और...
मुख्य सचिव मामले में हाईकोर्ट ने एलजी, केजरीवाल सरकार को जारी किया नोटिस

दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्य सचिव के बीच छिड़ी जंग के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने एलजी, दिल्ली सरकार और दिल्ली असेम्बली को नोटिस जारी किया है तथा दो हफ्तों में जवाब मांगा है।


दिल्ली हाईकोर्ट ने यह नोटिस मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा  विशेषाधिकार समिति के नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर जारी किया है। अब  इस मुद्दे पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी। 

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार और नौकरशाही को माहौल को ठंडा करने के प्रयास करने चाहिए। चीफ सेक्रटरी को विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश होने का नोटिस देना, ऐसे मामलों को गरमाने का काम करता है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में कथित रूप से भाग नहीं लेने पर उन्हें नोटिस जारी कर पेश होने को कहा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad