Advertisement

कोर्ट ने ईडी से मांगे मीसा और उनके पति से जुड़े दस्तावेज

राज्यसभा सांसद और 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिग की आरोपी मीसा भारती आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट...
कोर्ट ने ईडी से मांगे मीसा और उनके पति से जुड़े दस्तावेज

राज्यसभा सांसद और 8,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिग की आरोपी मीसा भारती आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। मीसा के अलावा उनके पति शैलेश कुमार और अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को चार्जशीट के साथ मीसा भारती, उनके पति औ अन्य आरोपियों से जुड़े दस्तावेजों को भी दाखिल कने का आदेश दिया है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख सात मई तय की।


कोर्ट ने इस मामले में एक अन्य आरोपी संतोष शाह को दोबारा वारंट जारी किया है। संतोष फिलहाल किसी अन्य मामले में रांची जेल में बंद है। उसके खिलाफ दोबारा वारंट जारी किया है। कोर्ट ने सात मई को उन्हें पेश होने का आदेश दिया है।

मीसा और उनके पति को सीबीआइ की विशेष कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इस शर्त पर जमानत दी थी कि वे बिना कोर्ट के आदेश के देश से बाहर नहीं जाएंगे। करीब दस दिन पहले ईडी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी का फॉर्म हाउस जब्त कर लिया था। ईडी के अलावा आयकर विभाग ने भी बेनामी संपत्ति मामले में इन दोनों के खिलाफ संपत्ति जब्ती का आदेश दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad