Advertisement

देश में कोरोना संक्रमित एक लाख 24 हजार के पार, 3707 की मौत, महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तीन हजार के करीब मामले

देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,24,073 हो गया है...
देश में कोरोना संक्रमित एक लाख 24 हजार के पार, 3707 की मौत, महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तीन हजार के करीब मामले

देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,24,073 हो गया है जबकि 3,707 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 69,052 एक्टिव मामले हैं जबकि 51,307 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 5,848 नए मामले सामने आए हैं जबकि 123 लोगों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित 5 राज्यों में ही 86 हजार से ज्यादा, यानी 73 फीसदी मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 18 हजार 447 संक्रमित हैं। 66 हजार 330 का इलाज चल रहा है। 48 हजार 533 ठीक हुए हैं और 3,583 की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस हर दिन नए रेकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे में 2940 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। यह एक दिन में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। अब राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 44,582 हो गई है। वहीं, 63 लोगों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1517 हो गई है। राज्य में पुलिस भी कोरोना से बुरी तरह जूझ रही है। 1666 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 18 की मौत हो चुकी है। यह लगातार छठा दिन है, जब महाराष्ट्र में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कुल 12583 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 30474 ऐक्टिव केस बचे हैं। राज्य में 332777 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

मुंबई में 27 हजार के पार पहुंचे कोरोना के मरीज

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1751 मामले सामने आए और कुल 27 मरीजों की मौत हो गई। सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के मरीजों की संख्या अब 27251 हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वाले कुल 1517 लोगों में से 909 लोग सिर्फ मुंबई से ही हैं। मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए। झुग्गी-बस्ती वाले इस इलाके में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 1478 हो चुकी है। वहीं, धारावी में ही कोरोना के चलते 57 लोगों की जान चली गई है।

दिल्ली में सबसे ज्यादा 660 मामले, आंकड़ा 12000 के पार

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर अब तक सबसे ज्यादा 660 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है और 14 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 12,319 हो गई है, जबकि अब तक 208 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों के एक्टिव केस के मामले 6,214 है. वहीं, इलाज के बाद 5,897 लोग ठीक हो चुके हैं। उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 363 नए केस, 29 की मौत

गुजरात  में कोरोना वायरस का कहर थम नहीं रहा है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 257 मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,273 हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में 29 और लोगों की मौत के साथ मृतकों आंकड़ा 802 पहुंच गया। 

बिहार में 11 ने गंवाई जान

बिहार में 118 नए मरीज मिले और दो की मौत हो गई। आंकड़े बढ़कर 2105 हो गए हैं और 11 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से मधुबनी में 34, कटिहार में 19, बेगुसराय में 17, समस्तीपुर में 10 और गोपालगंज में 9 संक्रमित बढ़े। राज्य में कुल संक्रमितों में से एक हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं। यूपी में छह नए मामले सामने आए  हैं और आंकड़ा बढ़कर 5521 हो गया है। अभी यहां 2173 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 3204 ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमण से 138 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement