Advertisement

मोदी की सभा में कुर्सी उछालने वाले बयान को लेकर जिग्नेश मेवाणी पर केस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कुर्सी उछालने वाले बयान पर कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुजरात के...
मोदी की सभा में कुर्सी उछालने वाले बयान को लेकर जिग्नेश मेवाणी पर केस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में कुर्सी उछालने वाले बयान पर कर्नाटक के चित्रदुर्ग में गुजरात के दलित नेता और निर्दलीय विधायक जिग्नेस मेवाणी पर केस दर्ज कराया गया है। यह केस चित्रदुर्ग विधानसभा के फ्लाइंग स्क्वायड अफसर टी जयंत की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस पर मेवाणी ने कहा है कि रोजगार का सवाल पूछने पर एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।

शिकायत में कहा गया है कि मेवाणी ने शुक्रवार की शाम चित्रदुर्ग की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस के अनुसार यह केस आइपीसी की धारा 153,188,117 और 34 के तहत दर्ज हुआ है।

मेवाणी ने शुक्रवार को कहा था कि आज युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। जब मोदीजी 15 अप्रैल को बेंगलूरू में आम सभा करने आएं तब आप भीड़ में शामिल हो जाएं और सभा को बाधित करने के लिए हवा में कुर्सियां उछालें। उन्होंने कहा था कि आप प्रधानमंत्री से सवाल करें कि हर साल दो करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ। अगर वे जवाब देने में विफल रहते हैं तो उन्हें कहें कि आप जा कर हिमालय में सोएं या राम मंदिर में घंटी बजाएं।

मेवाणी पर मोदी की प्रचार के दौरान होने वाली सभा के दौरान लोगों को भड़काने के आरोप में एफआइआर दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद जिग्नेश ने ट्वीट किया ‌कि हमारी और प्रकाश राज की जनसभा को बंद करवाने के लिए काले झंडे और डंडे लेकर भाजपा के जो गुंडे शिवमोगा में आ धमके उनके सामने कोई एफआईआर नहीं, जिन्होंने भारत बंद के कॉल में दलितों की छाती पर गोलियां दागी उनके सामने कोई कार्रवाई नही लेकिन हमने दो करोड़ युवा के लिए रोजगार मांगा तो एफआइआर ?


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad