Advertisement

कश्मीर में आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 39 थे सवार; 7 की मौत, कई घायल

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आज बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी इलाके...
कश्मीर में आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 39 थे सवार; 7 की मौत, कई घायल

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आज बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी इलाके की खाई में गिर गई। हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई है और कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।

इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में 39 जवान सवार थे। इनमें 37 आईटीबीपी के थे और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान थे। बस का ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बीते हफ्ते एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई थी, जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे। बस में सवार व्यक्तियों में ज्यादातर छात्र थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मिनी बस बरमीन से उधमपुर की ओर जा रही थी और तभी अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad