Advertisement

बंगाल: हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान, बीजेपी पर लगाया उकसाने का आरोप

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों कॉ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने...
बंगाल: हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान,  बीजेपी पर लगाया उकसाने का आरोप

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों कॉ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ''मुआवजा वगैर किसी भेदभाव के दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी के नेता घूम रहे हैं और लोगों को उकसा रहे हैं। अभी नई सरकार को बने 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और वे लेटर भेज रहे हैं। टीमें भेज रहे हैं और नेता यहां आ रहे हैं। बीजेपी जनादेश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। मैं उन लोगों से अपील करती हूं कि वे जनता के आदेश को स्वीकार करें।'

ममता बनर्जी ने तगा ति जब कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास थी तब हिंसा में 16 लोगों की मौत हुई है। इसमें आधे टीएमसी और आधे बीजेपी के थे. एक संयुक्त मोर्चा से जुड़े थे।'' बीजेपी के दावे पर जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं देख सकती हूं कि राज्य में हिंसा भड़काने के लिए कुछ केंद्रीय मंत्री आ रहे हैं, जबकि राजनीतिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक है। हमेशा चुनाव के बाद कुछ अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं। इसीलिए मैंने चुनाव में जीत के बाद किसी भी तरह के उत्सव को न मनाने का ऐलान किया था।'

दो मई को नतीजों की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा हुई थी।ले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है। एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल पहुंच गया है। गृह मंत्रालय ने हिंसा की घटनाओं पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी रिपोर्ट मांगी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad