Advertisement

मुंबई की बिल्डिंग में लगी आग, अंदर फंसे सभी 84 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंबई के बांद्रा में स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की बिल्डिंग में लगी भीषण आग से सभी...
मुंबई की बिल्डिंग में लगी आग, अंदर फंसे सभी 84 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

मुंबई के बांद्रा में स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की बिल्डिंग में लगी भीषण आग से सभी अंदर फंसे सभी 84 लोगों को बचा लिया गया है। आग लगने के तुरंत बाद दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौके पर हैं।दमकल विभाग उन्हें क्रेन की मदद से उतार रहा है। दमकल के अधिकारी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अग्निशमन के एक कर्मचारी को दम घुटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

तीसरे और चौथे फ्लोर पर लगी आग

 जानकारी के मुताबिक, इमारत के तीसरे और चौथे फ्लोर पर यह आग लगी है। कर्मचारियों का कहना है कि एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद पहले उसमें आग लगी। फिर आग फ्लोर पर फैल गई। शहर का भीड़भाड़ वाला इलाका होने के चलते सड़क पर जाम लग गया है। पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारी लोगों को इमारत से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।

कल भी एक बिल्डिंग में आग लगी थी

इससे पहले रविवार को मुंबई में ही ताजमहल और डिप्लोमैट होटल के पास चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगी थी। दमकल कर्मचारियों ने 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement