Advertisement

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता अब भी ‘खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में बुधवार को थोड़ा सुधार देखा गया, हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक...
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता अब भी ‘खराब’ श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में बुधवार को थोड़ा सुधार देखा गया, हालांकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 के साथ हवा की स्थिति अब भी ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, 27 निगरानी स्टेशनों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई जबकि शादीपुर में 308 के आंकड़े के साथ यह ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही।

 

दिल्ली में वायु प्रदूषण चरम पर है, कुछ जगहों पर अभी भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। आनंद विहार का एक्यूआई 413 पर पहुंचकर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि चांदनी चौक में 340 और आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 282 दर्ज किया गया है।

 

मौसम विभाग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में शहर में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलीं, जिससे प्रदूषकों को छंटाने में मदद मिली। 18 निगरानी स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता 300 से ऊपर की रीडिंग के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, अलीपुर में सबसे अधिक 377 एक्यूआई दर्ज किया गया, उसके बाद आनंद विहार में 366 दर्ज किया गया। पीएम 2.5 की सांद्रता 128.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 10 की सांद्रता 260 रही।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad