Advertisement

पंजाब के बाद तमिलनाडु में फिर लॉकडाउन, चैन्ने समेत चार जिलों में 19 से 30 जून तक रहेगा बंद

पंजाब के बाद तमिलनाडु ने फिर से लॉकडाउन का ऐलान किया है। बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने चार जिलों...
पंजाब के बाद तमिलनाडु में फिर लॉकडाउन, चैन्ने समेत चार जिलों में 19 से 30 जून तक रहेगा बंद

पंजाब के बाद तमिलनाडु ने फिर से लॉकडाउन का ऐलान किया है। बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। ये चार जिले चेन्नै, कांचीपुरम, चेंगलपेट और तिरूवल्लूर हैं। ये सभी जिले मेट्रोपोलिटन चेन्नै पुलिस के क्षेत्र में आते हैं। इस दौरान दोनों रविवार को पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा। इससे पहले पंजाब सरकार ने वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलनीसामी ने इस लॉकडाउन को 'मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन' नाम दिया है। लॉकडाउन में हालांकि किराने की दुकानें, होटल (केवल टेक-अवे) और आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली अन्य दुकानें लॉकडाउन के दौरान सुबह छह से दोपहर दो बजे के बीच खुली रहेंगी। देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया है।

राज्य और केंद्रीय दफ्तरों में 33 फीसदी स्टाफ करेगा काम

पलानीस्वामी ने बताया कि ‘वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए और मेडिकल और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर 19 जून से लेकर 30 जून तक कठोर लॉकडाउन लागू रहेगा.। ग्रेटर चेन्नई पुलिस की सीमा, तिरुवल्लूर नगर पालिका, गुम्मिदीपूंडी, पोन्नेरी और मिंजुर नगर पंचायतों और पूनमल्ली, एक्काडू और चोलावरम पंचायत यूनियनों की सभी पंचायतों में लॉकडाउन लागू रहेगा। अस्पताल, लैब्स, फार्मेसी, एंबुलेंस जैसे जरूरी चीजों का कामकाज चालू रहेगा। किराए वाले ऑटो, टैक्सी और प्राइवेट गाड़ियों को इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि आपातकालीन स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

राज्य और केंद्रीय दफ्तरों में 33 फीसदी स्टाफ काम करेगा.ॉ। हालांकि आवश्यक सेवाओं वाले विभाग जैसे कि सचिवालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पुलिस, रेवेन्यू तथा आपदा प्रबंधन विभाग, बिजली, जल आपूर्ति जैसे विभाग पर्याप्त कर्मचारियों के साथ काम करते रहेंगे। इसके अलावा बैंकों को 29 और 30 जून को 33 फीसदी स्टाफ के साथ खोलने की इजाजत दी गई है. हालांकि एटीएम पहले की ही तरह काम करते रहेंगे।

हाई कोर्ट ने जताई थी चिंता

इससे पहले चेन्नई और उसके उपनगरों में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर मद्रास हाईकोर्ट ने गुरुवार को तमिलनाडु सरकार से सवाल किया था कि वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए कुछ देर के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू क्यों नहीं किया जा सकता।

तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 से और 38 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ ही राज्य में महामारी के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या 435 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1,974 मामले सामने आए हैं। राज्य में अबतक राज्य में 44,661 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

पंजाब में वीकेंड्स-सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहेगा पूरा राज्य

पंजाब सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने अभी वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी यानी शनिवार और रविवार को पंजाब में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा पंजाब राज्य के बॉर्डर भी सील किए जाएंगे। पंजाब की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी इंटर-स्टेट बस सर्विस बंद कर दी गई । फ्लाइट, ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अब घर में 14 दिन तक क्वारेंटाइन रहना पड़ेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad