बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज यानी मंगलवार को 122 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। बिहार के दूसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक लगभग 47.62% मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। वहीं, सुबह 9 बजे तक 20 जिलों की 122 सीटों पर 14.55 % वोटिंग हुई है। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं। यह चरण एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए निर्णायक है, जिसमें कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
बता दें कि पहले चरण (6 नवंबर को) में 121 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 65 प्रतिशत से अधिक पोलिंग दर्ज हुई थी।
दूसरे चरण में जिन 20 जिलों में मतदान जारी है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास शामिल हैं।
- जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने द्वितीय चरण के तहत मतदान किया। प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में बदलाव के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए, पलायन बंद करने के लिए और भ्रष्टाचार को बंद करने के लिए हर एक वोट जरूरी है। सिर्फ गांवों में बैठकर बात करने से यह नहीं होगा। मतदान केंद्र पर जाकर सही व्यक्ति का चुनाव करें जिससे बिहार में बेहतरी हो... यह जनता का मौका है। आज अगर आप चूक गए तो आपको आगामी 5 वर्षों तक बद्तर स्थिति में जीना होगा... जाएं और सही व्यक्ति का चुनाव करें।"
- बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार राजेश राम ने मतदान करने के बाद कहा, "...महागठबंधन का हाव-भाव बदल गया है और मतदाताओं के भी हाव-भाव बदले हैं, जो यह दर्शाता है कि पिछले 20 सालों की जो सरकार है उसको अलविदा कहने का समय आ गया है... मतदाताओं को अब यहां नई सरकार चाहिए और महागठबंधन की नई सरकार आ रही है।" राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा, "...हमारी वोटर अधिकार यात्रा के बावजूद आज भी वोट चोरी का मामला जिंदा है, वह खत्म नहीं हुआ है..."।
- वोट डालने के बाद, बिहार के मंत्री और हरसिद्धि सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने कहा, "मैंने देवताओं को प्रणाम किया और फिर अपना वोट डाला। यह एक मशीन है, इसलिए कभी-कभी तकनीकी समस्या हो सकती है, लेकिन ज़्यादा देरी नहीं हुई। हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए, मैं कह सकता हूं कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूंगा। एनडीए एक बार फिर बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा..."।
- भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बिहार के बेतिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। संजय जायसवाल ने कहा, "सभी से अनुरोध है कि दूसरे चरण में 75% से ऊपर मतदान अवश्य करें। आपका मतदान बिहार के गरीबों को मुफ्त अनाज देता है। मुफ्त इलाज की व्यवस्था देता है। मुफ्त बिजली की व्यवस्था देता है। प्रत्येक महिला के खाते में 10 हजार जाते हैं। सभी से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें..."।
- बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "मतदाता हमारे पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और बिहार के विकास को ताकत दें... पहले चरण के चुनाव में ही हमने INDI गठबंधन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। दूसरे चरण में और अच्छी स्थिति होगी।"
- बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि 2005 से पहले और बाद की स्थिति का मूल्यांकन करके वोट दें। अपने बच्चों का भविष्य के निर्माण के लिए एनडीए को जिताएं..."।
- जुबली हिल्स से बीआरएस उम्मीदवार मगंती सुनीता ने मतदान किया।
- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, "बिहार विधानसभा के इस दूसरे चरण के मतदान में हमारा कटिहार विधानसभा क्षेत्र शामिल है। 2005 से लेकर लगातार कटिहार के मतदाताओं ने मुझे कटिहार विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने का अवसर दिया। हमारी डबल इंजन की सरकार राज्य और देश के लिए विकास कर रही है और जिस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को कटिहार में उतारा गया है, निश्चित तौर पर कटिहार के मतदाताओं में इसका असर देखने को मिला है..."।
- काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा, "जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें। बस एक मौका चाहती हूं। जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं। लोग भी आकर बोल रहे हैं। परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा।"
- बिहार के मंत्री श्रवण कुमार कहते हैं, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे 2005 से पहले और बाद की स्थिति की तुलना करके वोट दें। मतदाताओं को अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए एनडीए को वोट देना चाहिए..."।
- पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "SIR में 69 लाख वोट काटे गए, फिर मतदान कैसे बढ़ सकता है। मतदान कम हुआ है...एक बड़े बदलाव की तरफ बिहार है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। नई पीढ़ी नया सपना देख रही है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की ये खास अपील
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर लिखा, "बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।"
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
प्रशांत किशोर की मतदाता से अपील
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार के लोगों से अपील करेंगे कि जो पिछले चरण में रिकॉर्ड मतदान हुआ है उसको आज ब्रेक करिए। बिहार में बदलाव के लिए वोट करिए। अपने बच्चों के शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करिए। जैसे पहले चरण में लोगों ने वोट किया है उससे भी ज्यादा बढ़-चढ़कर वोट करिए।"
बिहार चुनाव के बीच दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है। उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है। बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए। सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों ने संसद में लोगों को भेजा है। पक्ष-विपक्ष वहां है। राष्ट्रीय सुरक्षा देश का मामला है। सब लोग सरकार के साथ खड़े हैं। उचित कार्रवाई सरकार करेगी।"
#WATCH पटना, बिहार: दिल्ली ब्लास्ट पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव के समय में इस तरह की बातें यदा कदा होती रहती है। उससे बिहार के लोगों को विचलित होने की जरूरत नहीं है। बिहार का चुनाव है बिहार के मुद्दे पर वोट होना चाहिए। सुरक्षा के लिए बिहार और देश के लोगों… pic.twitter.com/Qr41hMgTcp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर है। इनमें सुपौल से विजेंद्र प्रसाद यादव, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, और चैनपुर से जमा खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।