Advertisement
Home देश बिहार बिहार: नीतीश कुमार सहित 14 के खिलाफ केस, चुनाव में गड़बड़ी का है मामला

बिहार: नीतीश कुमार सहित 14 के खिलाफ केस, चुनाव में गड़बड़ी का है मामला

आउटलुक टीम - FEB 24 , 2021
बिहार: नीतीश कुमार सहित 14 के खिलाफ केस, चुनाव में गड़बड़ी का है मामला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
आउटलुक टीम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुजफ्फरपुर जिला मजिस्ट्रेट सहित 14 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में केस दर्ज हुआ है। दरअसल चाकी सोहागपुर में मतदाता के रूप में अन्य पंचायत के लोगों के नाम सूचीबद्ध करने के मामले में इन सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर के वकील जयचंद्र प्रसाद साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जिलाधिकारी सहित 14 लोगों पर शिकायत दर्ज़ कराया गया है। यह पंचायत चुनाव जीतने के लिए दूसरे पंचायत के मतदाताओं को चक्की सोहागपुर में जोड़कर नाम देने के लिए दर्ज कराया गया है। इसकी सुनवाई 4 मार्च को है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से

Advertisement
Advertisement